दो होमगार्डों के हवाले हैं जजों के आवास….सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। सिविल बार के नजदीक बनी जजों की आवासीय कॉलोनी में कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। यहां दो होमगार्ड दिन में और दो होमगार्ड रात में तैनात किए जाते हैं। पूरी बाउंड्रीवॉल पर तारकशी भी इतनी मजबूत नहीं है कि किसी बाहरी व्यक्ति को कूदने से रोक सके।

कॉलोनी के गेट पर दो होमगार्ड हर समय तैनात रहते हैं। अब कौन व्यक्ति रिश्तेदार बनकर आए और कोई घटना को अंजाम देकर चला जाए, फिर उनका पता लगाना मुश्किल हो जाएगा। हालांकि वैसे आम लोगों का जजों के आवासों की ओर जाना मुश्किल है, लेकिन चोर-उचक्कों के लिए मुश्किल नहीं है। इस घटना के बाद सबसे पहला सवाल सुरक्षा पर उठा। इस कॉलोनी में आठ आवास हैं और परिसर भी काफी बड़ा है। सिविल बार की ओर बाउंड्रीवॉल ज्यादा सुरक्षित नहीं है। उसकी तारकशी भी जगह-जगह से टूटी हुई है। पूरी कॉलोनी में कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। इससे पूरी सुरक्षा व्यवस्था भी फेल नजर आ रही है।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं*

Don`t copy text!