कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग जीतने के लिए उधमी अनिल सिंह ने दिया एक करोड़ रुपये भाजपा विधायक ने की सराहना

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए समाजसेवी विनोद सिंह के बड़े भाई और देश की चर्चित कम्पनी एपको इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के एमडी अनिल सिंह ने पीएम राहत कोष में एक करोड़ रुपये किये आरटीजीएस।अयोध्या जनपद के प्रमुख समाजसेवी है विनोद सिंह।
देश मे चल रही महामारी से निपटने के अनिल सिंह के इस सहयोग का भाजपा विधायक रामचन्द्र यादव ने सराहना करते हुए कहा कि इससे समाज को निश्चित ही सीख मिलेगी और समर्थ तबका मानवता की सेवा में हाथ बढ़ाएगा जिससे कोरोना के खिलाफ जंग में देश को बल मिलेगा।साथ ही कहा कि समाजसेवी विनोद सिंह अक्सर समाज के लिए कुछ न कुछ करते ही रहते है पूर्व वर्ष में जनपद के लगभग दर्जनों डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजो का लखनऊ के सहारा जैसे हॉस्पिटल में निशुल्क इलाज करवाया था।इसी तरह से समाज मे अपना अमूल्य योगदान देते रहते है।

Don`t copy text!