लोगों की मदद करने के लिए मैदान में आ रही है कई संस्थाएं साध्वी अनीता हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोगों का भर रही है पेट

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। जहां पूरा देश कोरोना वायरस कोविड-19 जैसी महामारी से जूझ रहा है ऐसी स्थिति में बहुत से परिवार भूखे रहने तक की मजबूर है इन्हें कि यह मजबूरी देखते हुए कई संस्थाएं सामने रही हैं जो उनकी मदद करने का काम कर रही है उदाहरण के तौर पर अघोरा चार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान क्रींकुंड शिवाला वाराणसी के पीठाधीश्वर के निर्देशानुसार अवधूत मौनी राम शक्तिपीठ अघोर आश्रम शाखा पतुलकी दरियाबाद बाराबंकी की संचालिका साध्वी अनीता के द्वारा क्षेत्र में निकल कर मजदूर गरीब बेसहारा जरूरतमंद को भोजन खिला कर मानवता की मिसाल पेश कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मेरी संस्था के निर्देशानुसार यह कार्य किया जा रहा है उनका कहना है कि इसी बहाने लोगों की सेवा करने का मौका मिल रहा है उन्होंने कहा कि सेवा हर कोई नहीं कर सकता, सेवा करना परम धर्म है सेवा वही कर सकता है जिसके अंदर सेवा की भावना हो उन्होंने हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि सेवा परमो धर्मा विस्तृत बातचीत करते हुए कहा कि मेरी संस्था के द्वारा करीब हर रोज हजारों की संख्या में लोगों को भोजन खिलाने का काम किया जा रहा है साध्वी अनीता ने कहा कि मेरी संस्था के सैकड़ों सदस्य क्षेत्र में निकलकर हर किसी की मदद करने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि यह मदद निस्वार्थ भावना से की जा रही है। इसी संस्था के सदस्य एडवोकेट दिनेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि बहुत ही जल्द कोविड-19 जैसी महामारी पर काबू पा लिया जाएगा। ऐसी स्थिति में जो लोग भूखे प्यासे रह रहे हैं उनकी मदद मेरे और मेरी संस्था के द्वारा किया जा रहा है।

जरूरतमंद लोगों को किसान नेता ने बाटा भोजन

बाराबंकी। सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में आज राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष रामजी तिवारी ने विभिन्न गांव में लंच पैकेट का वितरण जरूरतमंदों को किया और इस कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी को घर में ही रहने के लिए कहा। किसान क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष रामजी तिवारी ने बताया कि राष्ट्रवादी किसान क्रांति दल हमेशा लोगों की सहायता के लिए आगे आया है। और इस महामारी के समय भी हमारा दल जनता की सेवा में लगा है और किसान क्रांति दल के कार्यकर्ता कई जिलों में जरूरतमंदों को लंच पैकेट और मास्क वितरित कर रहे हैं और यथासंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं और आगे भी हम लोग सहायता देते रहेंगे इस मौके पर अनिल शर्मा दुर्गेश सोनी शुभम मिश्रा के साथ क्षेत्र में जरूरतमंदों को लंच पैकेट वितरित किया। इटोरा गांव में दिन रविवार तो रात्रि में आग लग कर सात घर जलकर राख हो गए राष्ट्रीय वादी किसान कांति क्षदल के पहुंचकर लंच पैकेट बांटे घर के लोग लंच पैकेट पारकर खुश हुई है। किसानों को लंच पैकेट बाटे प्राथमिक विद्यालय मन्नूलाल के व्यक्त स्कूलों में रहे उनको भी लंच पैकेट गया। प्राथमिक विद्यालय रोहिल्ला नगर बांटा गया।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!