भरभरा कर गिरी पक्की छत, एक ही परिवार के चार लोग घायल

मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी

त्रिलोकपुर बाराबंकी। मसौली इलाके के करपिया गांव में बुधवार को रात्रि एक पक्की छत गिर जाने से एक ही परिवार के चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया यंहा से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण सभी घायल वापस घर ले आये गए है। करपिया निवासी धर्मराज शर्मा पुत्र रामलाल अपनी पत्नी अनीता शर्मा व 13 वर्षीय पुत्र दिव्यांश व 10 पुत्री कशिश के साथ डॉट दार पक्की छत के नीचे सो रहा था कि मध्य रात्रि करीब 1 बजे अचानक पक्की छत भरभरा कर गिर गयी जिसमे सभी चारो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिसमें अनीता शर्मा एव दिव्यांश के गम्भीर चोट होने के कारण ट्रामा सेंटर लखनऊ में रेफर किया गया परन्तु पैसे के आभाव में घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ न ले जाकर घर वापस ले आये जो घर पर ही कराह रहे है।

बाक्स
जिला अस्पताल में नही मिला इलाज
पक्की छत के नीचे दबकर गम्भीर रूप से घायल हुए धर्मराज की पत्नी अनीता एव पुत्र दिव्यांश को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया परन्तु आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण लोग घर वापस ले आये दर्द से कराह रही अनीता ने बताया कि जिला अस्पताल में मात्र फरचे रखकर पट्टी बांध दी है और कोई दवा व इंजेक्शन न देने के कारण काफी दर्द हो रहा है आँखों के सामने अँधेरा छाता जा रहा है।

मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी

 

 

Don`t copy text!