रामसनेही घाट पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया गया भण्डाफोड़,

शमीम अंसारी बाराबंकी

बाराबंकी। थाना रामसनेही घाट पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया गया भण्डाफोड़, एक हिस्ट्रीशीटर/अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 10 निर्मित व 07 अर्द्ध निर्मित अवैध शस्त्र, कारतूस एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद-

जनपद में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 13.04.2024 को थाना रामसनेही घाट पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त चन्द्रिका पुत्र गिरवर लोध निवासी ग्राम भैसी बेलहा मजरे सैदापुर थाना सकरन जनपद सीतापुर को शिवगढ़ सिसौना के जंगल से गिरफ्तार कर कब्जे से 05 अदद तमंचा .12 बोर, 05 अदद तमंचा .315 बोर, 07 अदद तमंचा अर्द्धनिर्मित .315 बोर, 01 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण, 02 टार्च, 01 अदद पंखा (धकौनी) व 500/- रूपये नगद बरामद किये गये। अभियुक्त के विरूद्ध थाना रामसनेही घाट पर मु0अ0सं0-190/2024 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि गिरफ्तार अभियुक्त चन्द्रिका द्वारा फरार अभियुक्त गोविन्द के साथ जंगल में अवैध शस्त्रों का निर्माण किया जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा 20 अदद तमंचों को निर्मित करने का ठेका अभियुक्त गोविन्द से लिया गया था, जिसके निर्माण में प्रयुक्त होने की समस्त सामग्री गोविन्द द्वारा उपलब्ध कराई जा रही थी। प्रत्येक तमंचे के निर्माण हेतु अभियुक्त चन्द्रिका द्वारा 03 हजार रुपये लिये जा रहे थे। अभियुक्त चन्द्रिका शातिर अपराधी है, यह पूर्व में भी जनपद सीतापुर के विभिन्न थानों से जेल जा चुका है। अभियुक्त चन्द्रिका थाना सकरन जनपद सीतापुर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसका हिस्ट्रीशीट क्रमांक 1898(ए) है। वांछित अभियुक्त गोविन्द की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

Don`t copy text!