हर मंगलवार की भांति मंदिर पर सुंदर काण्ड व भजन संध्या का आयोजन किया गया ।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी

मसौली बाराबंकी
बाबा रामशरण दास भागवत दास कुटी हनुमान मंदिर मसौली पर प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार भी सुंदर काण्ड व भजन संध्या का आयोजन किया गया ।
मंदिर के पुजारी बाबा रामलाल दास ने श्री राम स्तुति से प्रारम्भ किया श्रीराम चन्द्र कृपाल भजु मन व हरण भव्य दारूणं।फिर गणेश वंदना गाइये गणपति जग वंदन । भजन – मैया का ये रूप सुहाना लगता है ।शेर पे सवार होके आजा शेरावलिये । सावन की ऋतु है आजा मां ्हम झुला तुझे झुलायेगे ।
अर्जुन वर्मा ने गाया प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी । झम झम नाचे देखो वीर हनुमाना । तेरे जैसा राम भक्त न हुआ न होगा मतवाला।। । बजरंगबली हनुमान मैं आऊं तौहरे मन्दिर में ।भजन संध्या में” माता जी हनुमान जी के सुंदर सुंदर भजन भक्तों ने गाया।
सुंदरकांड व भजन संध्या के बाद उपस्थित भक्तो ने भगवान की आरती उतारी फिर प्रसाद वितरण किया गया ।इस मौके ऊं नाग दिपांशु यादव बाबा किशुन दास ,चंद्रपाल यादव,रजत वर्मा दीपक नाग अंकित वर्मा शिवा नाग मोहित वर्मा अशोक।काश्यप आदि भक्त मौजूद रहे।

Don`t copy text!