गांव पलई में 30 मार्च को हुए झगड़े में घायल किसान की उपचार के दौरान मौत

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। वजीरगंज थाना क्षेत्र के क्षेत्र के गांव पलई मैं 30 मार्च को हुए झगड़े में घायल किसान किशन वीर उम्र 42 वर्ष की है मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई इस घटना के चार लोग ओर भी घायल हुए थे ग्राम पलई निवासी प्रकाश के मुताबिक 30 मार्च को उनके परिवार के राजपाल का बेटा विनोद दूसरे घर जा रहा था तभी आरोपियों ने गाली गलौज कर दी विरोध करने पर रात करीब 8:00 बजे मुनेश उर्फ बब्बर वीरेश सतीश अवधेश और अवनीश आदि लाठी डंडे व असलहे लेकर आ गए थे उन्होंने राजपाल के परिवार की पिटाई शुरू कर दी छोटा भाई किशन वीर शोर सरावा सुनकर बीच बचाव करने पहुंचा तो आरोपियों ने उसकी भी पिटाई की हमले में किशन वीर विनोद सोनू बतार्सो देवी राजपाल मनवीर प्रमोद राजेश्वर और मोहर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से किशन वीर को चंदौसी और बाद में मुरादाबाद रेफर कर दिया गया जबकि विनोद सोनू और बेतासों राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती है रविवार रात किशन वीर की मौत हो गई सूचना पर पहुंची वजीरगंज बिसौली और फैजगंज बेटा पुलिस गांव पहुंच गई परिजनों का आरोप है कि वजीरगंज पुलिस ने रुपए लेकर दूसरे पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है पुलिस आरोपियों की मदद कर रही है देर रात तक किशन वीर का शव घर पर रखा था वजीरगंज इंस्पेक्टर राकेश कुमार का कहना है की परिजनों को समझकर कार्रवाई का भरोसा दिया है कल 15 तारीख की शाम से अभी तक शव मृतक के परिवार वाले घर पर ही शव लिए बैठे हैं ताकि उनकी कठोर से कठोर कार्रवाई हो सके

*मुकीम अहमद अंसारी बदायूं*

Don`t copy text!