वैवाहिक जीवन में सौतन ने डाला खलल 1 वर्ष पूर्व हुई थी शादी, 6 माह पूर्व विवाहिता को ससुराल वालों बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरी न करने पर घर से धक्के देकर निकाला बाहर

मुकीम अहमद अंसारी बदायूं

पीड़िता ने पति सास ससुर सहित 6 लोगों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज

बदायूं : 1 वर्ष पूर्व हुई थी शादी सौतन ने वैवाहिक जीवन में आकर डाला खलल ससुराल बालों ने बुलेट मोटरसाइकिल की कर दी पिता ने शादी में ₹9 लाख रुपए किए खर्च मांग पूर्ण न करने पर परिजनों ने छह महा पूर्व घर से मारपीट करते हुए घर से धक्के देकर बाहर कर दिया पीड़िता ने सास ससुर पति सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की धाराओं में थाना कोतवाली उझानी में कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है ।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में भागवती पत्नी जितेंद्र निवासी नई बस्ती नगर पंचायत कछला ने बताया कि उसकी शादी 1 वर्ष पूर्व जितेंद्र पुत्र मेहताब के साथ हुई थी पिता ने शादी में ₹900000 के लगभग खर्च किए परंतु शादी के बाद से ही उपरोक्त लोग बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करने लगे इसी बीच जितेंद्र मेरा पति एक औरत को भी ले आया जिसे अपनी पत्नी बताकर रखने लगा जब मैं विरोध किया तो उपरोक्त लोगों ने मारपीट प्रारंभ कर दी तथा 6 महा पूर्व दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करते हुए घर से धक्के देकर बाहर कर दिया तब से पीड़िता अपने पिता के घर रह रही है पीड़िता भागवती के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने पति जितेंद्र पुत्र मेहताब विद्यावती सास पत्नी मेहताब मेहताब सिंह ससुर पुत्र नाथू सिंह ओमेंद्र सिंह पुत्र मेहताब सविता जेठानी पत्नी देवेंद्र रोशनी ननद पुत्री मेहताब निवासी नई बस्ती नगर पंचायत कछला के विरुद्ध धारा 498 ए 323 दहेज प्रतिषेध अधिनियम धारा 3/4 तथा 506 में आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है ।

मुकीम अहमद अंसारी बदायूं

Don`t copy text!