बुद्ध अंबेडकर जन्मोत्सव सेवा समिति के तत्वाधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर की 133 में जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ बनाई गई
मुकीम अहमद अंसारी बदायूं
बिसौली। तहसील क्षेत्र के ग्राम सिसईया में बुद्ध अंबेडकर जन्मोत्सव सेवा समिति के तत्वाधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई।
ग्राम सिसईया में दो दिवसीय डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ बगरैन चौकी उप निरीक्षक उपेंद्र कुमार मलिक एवं बौद्ध महा उपासक डॉ. क्रांति कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर व पंचशील की झंडी दिखाकर किया। भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं संपूर्ण देश को करुणा मैत्री का संदेश देने वाले तथागत गौतम बुद्ध सहित अन्य महा पुरुषों की सुंदर झांकियो सहित शोभा यात्रा गांव में निकाली गई। शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई अंबेडकर पार्क पहुंची शोभा यात्रा का जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और जलपान कराया। शोभा यात्रा के बाद अंबेडकर पार्क में विशाल जनसभा हुई जनसभा में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीयो ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन एवं उनके संघर्ष के बारे में उपस्थित जन समूह को विस्तार से बताया और उनके आदर्शों पर चलने की सलाह दी। युवा पीढ़ी को शिक्षा के लिए प्रेरित किया। रात्रि में तथागत गौतम बुद्ध एवं डॉ. आंबेडकर के जीवन दर्शन से ओत प्रोत भव्य नाटक का मंचन खीरी लखीमपुर की एम.एल. मित्रा की पार्टी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन के बाद कमेटी अध्यक्ष डॉ. हेम सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
मुकीम अहमद अंसारी बदायूं