दिव्यांग आइकॉन नागेश ने दिलाई शपथ, सुनील ने लोकगीत से किया जागरूक

बाराबंकी आज बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा जिला दिव्यांग मतदाता आईकॉन नागेश कुमार पटेल ने विकासखंड बंकी के ग्राम गनौरा, बरेठी, नगर, देसी दुदपुरवा में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लोकगीत के माध्यम से आइकॉन सुनील ने जागरूक किया सुनील लोकगीत चलो मिलके वोट डाले मतदान हो रहा है।, जईहा जरूर हो अबकी बार वोटवा डारे। तथा वोट डालने हर एक को जाना होगा, अच्छी सरकार बनाना होगा। जैसे कई लोकगीत से लोगो को प्रेरित किया । नागेश पटेल ने सभी को मतदान की शपथ दिलाई। इस मौके पर दिलीप गौतम, मोनी, रूपरानी, मीना, विशाल, मुस्कान सैनी रीतू तथा संगीता सैनी आदि लोग उपस्थित रहे।

Don`t copy text!