मसौली बाराबंकी। महिला अस्पताल मसौली परिसर में बना ड्रग वेयर हाउस की बाउंड्री के बगल में एक तालाब में पढ़ें कूड़ा में रविवार को दूसरी पहरा मच गया। सूचना पर पीआरबी,मसौली पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
कस्बा मसौली स्थित महिला अस्पताल परिसर में जनपद का ड्रग वेयर हाउस स्थापित है। अस्पताल परिसर की बाउंड्री के बगल तालाब में पड़े कूड़ा कबाड़ा में अचानक धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। उसी में किसी ने पीआरबी और मसौली पुलिस को दूरभाष केन्द्र पर सूचना दी। सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचकर देखा तो आग की लपटे उठ रही थी। आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।