प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बस्ती की जनसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लिया। यूपी में 79 सीटें जीतने के उनके दावे पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं पहले सुना करता था कि लोग दिन में सपने देखते हैं लेकिन अब मुझे पता चला कि इसका मतलब क्या होता है। चार जून को जनता इन्हें नींद से जगाने वाली है। तब ये लोग ईवीएम पर ठीकरा फोड़ेंगे। यूपी में छठे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए घमासान चरम पर है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अब तो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की स्थिति ये है कि जब वे सत्ता से कोसों दूर है तब वे अपने नेता का सम्मान नहीं कर पा रहे है्। रोज भगदड़, रोज अराजकता, रोज मारपीट… जब ये सत्ता में होंगे तब इन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता का खून कैसे चूसा होगा, कैसे शोषण किया होगा। ये किसी से छिपा नहीं है… लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के माध्यम से भाजपा 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तेजी से अग्रसर हो रही है।