ककराला के समाज सेवी लोगों ने पालिका अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट - मुकीम अहमद अंसारी बदायूं

ककराला। बिजली कटौती का असर नगर पालिका ककराला क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर पड़ रहा है। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष इनतखाब सकलैनी से आज ककराला के समाज सेवी वाहिद खान राजपूत मुहम्मद ताईफ और अकमल खा ने नगर पालिका ककराला जाकर मुलाकात की और अध्यक्ष महोदय को पत्र देकर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए कहा है।

पत्र में समाज सेवी वाहिद खान राजपूत ने कहा है नगर मे बिजली के तार अत्यधिक जलने व टूटने के कारण बिजली आपूर्ति सुचारु न होने तथा लो वोल्टेज की समस्या के चलते पेयजल संकट मे आ गया है।समस्या के समाधान के लिए बिजली आपूर्ति में सुधार किया जाना आवश्यक है। ताकि नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाई जा सके। मुहम्मद ताईफ ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था बिजली पर आधारित होने के चलते प्रभावित है इस मौके पर मुस्लिम सर नाजिम सईद आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकीम अहमद अंसारी बदायूं

Don`t copy text!