उझानी पुलिस द्वारा हत्या के फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
रिपोर्ट मुकीम अहमद अंसारी बदायूं
उझानी। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान मु.अ.सं.- 215/2024 धारा 302 भादवि में नामित / वांछित अभियुक्तगण 1. गिरीश पुत्र बिहारीलाल 2. मदनलाल पुत्र विहारीलाल 3. सचिन पुत्र मदनलाल ग्राम मिहौना थाना उझानी को दिनाँक 30.05.2024 को मुखबिर की सूचना पर मिहौना चौराहे से गिरफ्तार किया गया।
उधारी के रुपयों के तकादे को लेकर खेत पर जा रहे श्रीराम पुत्र तोताराम निवासी ग्राम मिहौना थाना उझानी उम्र करीब 62 वर्ष की लात घूँसो, डण्डे व दरांती से पीट पीटकर हत्या कर दी थी। जिसके सम्बन्ध में मृतक के बेटे पुष्पेन्द्र द्वारा दिनांक 05.05.2024 को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर प्रतिवादीगण के विरुद्ध मु0अ0सं0- 215/2024 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया था, जिसमें दिनांक 05.05.2024 को सुरजीत उपरोक्त को गिरफ्तार कर दिनांक 06.05.24 जेल भेजा जा चुका है। अन्य तीन अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
रिपोर्ट मुकीम अहमद अंसारी बदायूं