भीषण गर्मी के चलते शाहबाजपुर में एक कैंप लगाकर रहा चलते लोगों को शरबत का वितरण किया
रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी बदायूं
सहसवान। मोहल्ला शाहबाजपुर मे कामिल चौराहा के सामने निः शुल्क शरबत सेवा शिविर का शुभारम्भ कस्वे के पत्रकार मीडिया तथा व्यापारी समाजसेवियो के सहयोग से किया गया दिन भर जारी रहा शरबत भीषण गर्मी मे राहगीरों को मिली राहत निःस्वार्थ निःशुल्क शरबत सेवा की मोहल्ला शाहबाजपुर के आमजन मानस राहगीर सराहना कर रहे है निः शुल्क शरबत सेवा शिविर के संयोजक काशिफ अली खान का कहना है कि कलयुग मे नर सेवा ही नारायण सेवा है सभी लोगो को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए इंसान इंसान दुःखद सुख मे एक दूसरे के काम नही आयेगा तो कौन आयेगा सभी को अपने जीवन मे समाजसेवा करनी चाहिए पेड लगाए प्राकृतिक वचाये जल बचाये जीवन बचाये शरबत सेवा शिविर लगाने मे शहिद खान,काशिफ अली खान,जुबेर अहमद,रमेश चंद्र महेश्वरी,फरहान खान,पियूष महेश्वरी,सरवर अली,मोहम्मद जीशान,सोहराब खान,आकाश महेश्वरी,फैजान खान,बॉबी खान,आजम खान,मोहम्मद सोहराब,सुब्हान,बबलू,दानिश खान,डॉ रईस अहमद,डॉ शरीफ अहमद विशेष सहयोग रहा निरंतर शरबत सेवा शिविर चलाने मे विशेष सहयोग रहेगा।
रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी बदायूं