सहसवान। बदायूं लोकसभा से आदित्य यादव की भारी मतों से जीत की खुशी में सपा नेता शाहिद खान के नेतृत्व में मिष्ठान वितरण किया गया और एक दूसरे को बधाई दी गई i
सपा नेता शाहिद खान ने कहा कि आदित्य यादव की जीत से जनपद का विकास तेजी से होगा और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के दोबारा बदायूं में जो विकास कार्य कराए गए थे उन्हें पूरा कराया जाएगा जैसे की मेडिकल कॉलेज की स्थिति जो की काफी खराब हो चुकी है और मरीज को उसमें भरपूर इलाज नहीं मिल रहा है जिससे मरीजों को बाहर जाना पड़ता है आदित्य यादव की जीत से मेडिकल कॉलेज की स्थिति अब सुधर जाएगी उन्होंने कहा कि जनपद की जनता ने आदित्य यादव को जीतकर यह सिद्ध कर दिया है कि यहां भाजपा की दाल कभी भी गलने वाली नहीं है मिष्ठान वितरण के दौरान भारी संख्या में लोग शाजेब खान,अर्शी खान,शहीद खान,काशिफ अली खान,रिहान खान, टीकू यादव,आशीष यादव,मुशर्रत अली,रिजवान खान,इमरान खान,रमेश चंद महेश्वरी,पियूष महेश्वरी, राशिद सलमानी दर्जनों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी