कुर्सी थाना अंतर्गत ग्राम पोखन्नी में प्राचीन निर्मित मंदिर में स्थापित दुर्गा माता की मूर्ति को किसी अज्ञात द्वारा तोड़ दिया गया ।

वृहस्पतिवार को अज्ञात द्वारा मूर्ति को तोड़ने की सूचना मिलते आला अधिकारी मौके पर पहुंचे खंडित मूर्ति की सूचना मिलते आसपास हिन्दू जनमानस एवं विश्व हिन्दू परिषद /बजरंग दल की टीम मौके पर पहुंची सूचना पाकर फतेहपुर सीओ डॉ0 बीनू सिंह, नायब तहसीलदार रामजी द्विवेदी सहित राजस्व विभाग मौके पर पहुंची

माहौल को देखते हुए कुर्सी थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला, बड्डूपुर थाना प्रभारी ज्योति वर्मा, देवा थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय अपनी फोर्स के साथ मौके स्थल पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात द्वारा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की मूर्ति को चार टूकड़ो में खंडित किया गया है यह तीसरी बार अराजकतत्वों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है ।

ग्राम पोखन्नी में स्थापित सैकड़ों साल पुरानी मंदिर जो गांव के मध्य में स्थापित है जो इस गांव के तमाम हिन्दू जनमानस के लिए पूजित है यहां पर धार्मिक आयोजन भी कराया जाता है। जानकारी से प्राप्त हुआ कि मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क को अराजकतत्वों द्वारा निकाल लिया गया ताकि साक्ष्य को छिपाया जा सके ।ग्रामीणों ने बताया की मंदिर परिषद के अंदर एक मुस्लिम द्वारा अवैध सार्वजनिक शौचालय निर्माण कराकर कब्जा कर रखा है जिसे तत्काल हटाने के लिए हिन्दू संगठनों ने राजस्व टीम से शिकायत की ।
मौके स्थल पर पहुँचे एसडीएम आर जगत साईं ने अवैध शौचालय को हटाने का आदेश दिया इसी बीच फतेहपुर सीओ द्वारा टालने का प्रयास किया तो गांव के निवासी विजय सिंह भड़क गये उनके साथ सैकड़ों हिन्दू भी जिद पर अड़े रहे कि जब तक कब्जा नही हटेगा तब तक मूर्ति प्रांण प्रतिष्ठा नहीं होगी इस बीच पुलिस और हिन्दू जनमानस के बीच हाट-टॉक भी हुई भीड़ और उग्र हालात देखकर प्रशासन तत्काल अवैध निर्माण शौचालय को तोड़ कर हटवाया फिर विधिवत मंत्रोचारण द्वारा देर साम को मुर्ति की प्रांण प्रतिष्ठा कर दी ग‌ई ।

एकत्रित हिन्दू संगठनों की भीड़ को देखते हुए मौजूदा प्रशासन ने अपने समकक्ष मां दुर्गा देवी की न‌ई मुर्ति को लाकर विधिवत पूजन कर पुनः उक्त स्थान पर स्थापित करा दिया गया इस दौरान राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन भी भारी मात्रा में मौजूद रही।

इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद जिला विशेष संपर्क प्रमुख, अध्यक्ष अमित गुप्ता, बजरंग दल संयोजक मुकेश सिंह, संह संयोजक आशीष सोनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय मौर्या, भाजपा नेता प्रदीप रावत, श्रीस रावत, शिव शंकर सिंह, राजेन्द्र पांडेय, विजय सिंह, दीपक यादव, सत्येंद्र सिंह, मिथुन रावत सहित गांव की सैकड़ों माताएं बहनें एवं साथ में परिजन उपस्थित रहे ।

Don`t copy text!