सहसवान। ग्रामीणों की शिकायत पर उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह ने हल्का लेखपाल सत्य पाल सिंह यादव को मौके पर भेज कर ग्राम समदा में ग्राम प्रधान भगवानदास की मौजूदगी में दो चकमार्ग को कब्जा मुक्त करा कर खुलवा दिया गया।
उप जिलाधिकारी को दिए शिकायती प्रार्थना में ग्रामीण सुखवीर,सोरन सिंह, किशन लाल, किशोरी लाल,अतर सिंह, नेत्रपाल आदि ने बताया था कि ग्राम समदा में कुछ लोगों ने चकमार्ग को काटकर अपने खेत में मिल लिया है जिस कारण से ग्रामीणों को अपने खेतों पर डनलप, इंजन, बुग्गी, और ट्रैक्टर ले जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत करने पर चकरोड पर अवैध कब्जाधारी लड़ाई झगड़ा करने का आमादा हो जाते हैं। उप जिलाधिकारी के आदेश पर हल्का लेखपाल सतपाल यादव ने ग्राम प्रधान भगवानदास शाक्य की मौजूदगी में दोनों चकमार्गों को कब्ज मुक्त करते हुए। अवैधताधारियों को चेतावनी दी है कि अगर पुनः चकमार्ग पर किसी ने कब्जा किया तब उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी