जैदपुर में ईद उल अजहा बकरीद त्योहार बड़े ही अकीदत व जोशो-खरोश के साथ मनाया गया।

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ बाराबंकी

जैदपुर बाराबंकी। ईद उल अजहा बकरीद का त्योहार नगर जैदपुर सहित देहात क्षेत्रों में बड़े ही अकीदत व जोशो-खरोश के साथ मनाया गया नगर एवं देहात क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा गाइडलाइन का पालन करते हुए जैदपुर में अलग-अलग समय अनुसार ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा की गई नगर में सुबह 6:45 बजे पुरानी ईदगाह मैं ईद उल अजहा की नमाज पैशे इमाम ने अदा कराई उसके बाद नगर में सबसे बड़ी ईदगाह हाफिज अजीजुद्दीन ने ईद उल अजहा की नमाज 7: बजे अदा की कराई मोहल्ला मोहल्ला मुख्खिन मरकज मस्जिद में ईद उल अजहा की नमाज 0615 बजे बड़े ही अकीदत के साथ नमाज अदा कराई बड़ी ईदगाह में ईद की नमाज मैं हजारों की तादाद में नमाजी नमाज को पहुंचे और नमाज अदा की तयशुदा समय के उपरांत 7: बजे ही नमाज अदा की गई नमाज के बाद दुआ में कौम व मुल्क की सलामती के लिए हजारों हाथ एक साथ उठे नमाज संपन्न होने के बाद ईदगाह व मस्जिदों के पास पालिका अधिशासी ने पहले ही साफ सफाई के सख्त निर्देश दिए थे कहीं भी किसी भी मस्जिद ईदगाह के पास गंदगी ना रहने पाए ओर से सुबह से ही साफ-सफाई पानी व्यवस्था व चुना डलवाया गया था।

नमाज संपन्न होने के बाद लोगों ने अपने-अपने जानवरों की कुर्बानी दी ओर एक दूसरे को ईद अजहा बकरीद की मुबारकबाद दी इस मौके पर मौजूद जनपद बाराबंकी के आला अधिकारियों ने भी एक दूसरे को ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी जैदपुर थाना क्षेत्र में नमाज के दौरान भारी पुलिस बल वह नगर पंचायत के कर्मचारी में उपस्थित रहे इस मौके पर पुर्व जैदपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नेता रियाज अहमद। और भाजपा नेता अबू उमेर अंसारी। हीरो एजेंसी के मालिक सलीम नेता। हारून राइन। जैदपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष नेता मिस्बाह। अलीम राइन बब्बू शेख। तफज्जुल हुसैन अंसारी। आदि लोगों ने प्रशासन का सहयोग किया।

शमीम अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एक्सप्रेस मीडिया सर्विस समाचार एजेंसी बाराबंकी।

Don`t copy text!