मेन्था आयल की खरीद शुरू कराने की मांग

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

मसौली बाराबंकी। लाकडाउन के दौरान मेन्था आयल की खरीद फरोख्त बन्द होने से पिपरमिन्ट रोपाई एवं सिंचाई प्रभावित हो रही है। मेन्था किसान समिति के अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से सोशल डिस्टेंस बनाते हुए मेन्था आयल की खरीद शुरू कराने की मांग की है। विदित हो कि बाराबंकी जिला पिपरमिन्ट खेती के लिए जाना जाता हैं तथा मेन्था आयल की प्रमुख मण्डी है। जिले में लगभग 80 प्रतिशत से अधिक कृषि भूमि पर मेन्था की खेती की जाती है। वर्तमान समय में मेंथा की रोपाई एव सिंचाई का क्रम चल रहा है जिसमे किसानों को पैसे की आवश्यकता है परन्तु घरो में मेन्था आयल तो रखा है परन्तु लॉक डाउन के कारण दुकाने बन्द है जिससे किसान मेन्था आयल नही बेच पा रहे है। मेन्था किसान समिति के अध्यक्ष डॉ0 राजेश वर्मा ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मेन्था आयल की दुकानें सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए खुलवाने की मांग की है।

Don`t copy text!