त्रिवेदीगंज बाराबंकी। कोरोना महामारी से निपटने के लिए बाराबंकी जनपद के विकास खण्ड त्रिवेदीगंज के प्रधान संघ अध्यक्ष ठाकुर सचिन सिंह ने स्वयं एक माह का मानदेय खंड विकास अधिकारी को.पत्र देते हुए विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत समस्त ग्राम प्रधानों का आह्वान किया है कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए समस्त प्रधान मेरे मित्र गण अपना एक माह का मानदेय भत्ता खंड विकास अधिकारी त्रिवेदीगंज के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के राहत कोष में जमा करने हेतु पत्र जारी करके आपदा की इस घड़ी में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें। प्रधान संघ अध्यक्ष की इस अपील पर अभय प्रताप सिंह गुड्डू प्रधान मोहम्मदपुर, चंद्रशेखर सिंह प्रधान बेलहरी, कंधाई लाल प्रधान फिरोजाबाद, श्रीमती पियारा प्रधान हसनपुर, अनिल कुमार प्रधान रबडिया, जितेन्द्र प्रताप सिंह प्रधान गौरी, श्री नारायण तिवारी प्रधान ठाकुरपुर सहित जिला अधिकारी बाराबंकी द्वारा गठित ग्राम पंचायत सहावर की प्रधान समिति के तीनों सदस्यों ने सदस्य राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक एक माह का तीनों लोगों ने मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है।
मुकेश कुमार बाजपाई संवाददाता थाना क्षेत्र रामसनेहीघाट