आदर्श नेहरू द्वारा कोरोनासे बचाव के लिये चलाया अभियान

नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश

रामनगर बाराबंकी। कोरोना वायरस से बचाव के लिए आदर्श नेहरू यूथ क्लब ने जन जागरण अभियान चलाकर सरकारी हैंडपंपों पर साबुन रखकर लोगों को हाथ धुलाई का तरीका बताया। हाथ धोने वाले व्यक्तियों को पुष्प गुच्छ देकर  सम्मानित किया।विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री व आदर्श नेहरू यूथ कलब अध्यक्ष राहुल कुमार वर्मा के नेतृत्व में  लवलेश वर्मा विनीत वर्मा  वीरेंद्र वर्मा रामकुमार ने सुरवारी गांव के दर्जनों इंडिया मार्का हैंड पम्प पर जनसामान्य के उपयोग के लिए साबुन रखे और लोगों से हर दो घंटे पर अथवा किसी व्यक्ति या वस्तु को छुने पर हाथ धोने की अपील की।घर में सुरक्षित रहने व जरूरत होने पर ही घर से निकले तो मुँह को ढकने के लिये मास्क, गमछा व रूमाल का उपयोग करने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया।कोरोना वायरस से उत्पन्न विश्व व्यापी वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है।शासन प्रशासन के साथ लोग कोरोना वायरस के बचाव के उपाय बताने के साथ जरूरत मंदो को सावधानीपूर्वक समाजसेवी, सगठनों के मदद करने में लगे हैं।

नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश

Don`t copy text!