राजमिस्त्रियों को शुक्रवार को खण्ड विकास अधिकारी डा संस्कृता मिश्रा ने प्रमाण पत्र वितरण किया।

मसौली बाराबंकी। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त राजमिस्त्रियों को शुक्रवार को खण्ड विकास अधिकारी डा संस्कृता मिश्रा ने प्रमाण पत्र वितरण किया।
बताते चले कि विगत माह पंचायत भवन बड़ागांव मे 24 राज मिस्त्रियों को 49 दिन का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राजमिस्त्री का प्रशिक्षण भावसर फाउंडेशन के तत्वाधान मे दिया गया है।
प्रमाण पत्र वितरण करते हुए खण्ड विकास अधिकारी डा संस्कृता मिश्रा ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से मजदूरों को रोजगार से जोड़ने के लिए ग्रामीण लोगों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि हुनर को निखारने के लिए हर क्षेत्र में प्रशिक्षण लेनी चाहिए। अकुशल राज मिस्त्रियों को प्रशिक्षित कर हुनरमंद बनाना एक अच्छी पहल है तथा जिन लोगो ने प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं तो रोजगार प्राप्त कर अपनी जीवन स्तर सुधारें।
इस मौक़े पर फाउंडेशन के जिला सम्मन्वयक जयकरण, प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, पंचायत सचिव जैसराम सहित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले राजमिस्त्री मौजूद रहे।

Don`t copy text!