मा.जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आकांक्षी विकासखण्ड पूरेडलई में आयोजित हुआ संपूर्णता अभियान कार्यक्रम।
बाराबंकी। आकांक्षी विकास खण्ड पूरेडलई में आज सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम का आयोजन विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह,नीति आयोग भारत सरकार के प्रतिनिधि एवं मुख्य विकास अधिकारी अ.सुदन,ब्लॉक प्रमुख श्री रत्नेश कुमार,अध्यक्ष नगर पंचायत टिकैत नगर श्री जगदीश गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में नगर पंचायत टिकैत नगर के सभागार में किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न इंडीकेटर्स के प्रति जागरूकता एवं घटकों तथा आयामों में विशिष्ट योगदान करने वाले विभिन्न विभागों के फ्रन्टलाईन वर्कर्स को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय की छात्र तथा छात्राओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों यथा डाईबिटीज तथा हाईपरटेन्सन आदि पर जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतिकरण भी किया गया। विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी महोदय के द्वारा इंडीकेटर्स में संतृप्तीकरण हेतु शपथ ग्रहण भी कराया गया। नीति आयोग के प्रतिनिधि आरिफ मुकीम अख्तर द्वारा अपने सम्बोधन में विभिन्न इंडीकेटर्स के धरातलीय संतृप्तीकरण पर बल दिया। मुख्य अतिथि मा.विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने सभी फ्रन्टलाईन वर्कर्स/विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए विशिष्ट कार्यों का उल्लेख भी किया तथा यह अपेक्षा भी की गयी कि समयबद्ध एवं सुनियोजित ढंग से इंडीकेटर्स का संतृप्तीकरण करते हुए सम्पूर्णता में आंकाक्षी विकास खण्ड पूरेडलई को समावेशित कर लिया जायेगा। सभी अतिथिगणों के द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इसके साथ ही स्कूल चलो अभियान और सर्व शिक्षा अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। खण्ड विकास अधिकारी पूरेडलई द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रतीक चिन्ह देकर उपस्थित जनसामान्य का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक मनीष कुमार,उपायुक्त (स्वतः रोजगार) बी. के.मोहन,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय, उपनिदेशक कृषि श्रवण कुमार,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रतिभा,खण्ड विकास अधिकारी शिवजीत, मुख्यमंत्री फेलो डॉ.रूचि,कृषक, समूह की महिलायें आदि उपस्थित रहें।