डीएम एसएसपी ने कछला घाट पर देखी व्यवस्थाएं, बेरीकेडिंग लाईट सुरक्षा दुरूस्त रखने के निर्देश

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। उझानी 22 जुलाई से सावन के शुभारंभ से पहले आज डीएम मनोज कुमार व एसएसपी डाॅ ब्रजेश सिंह ने कछला गंगा घाट पर व्यवस्थाओं को परखा। डीएम मनोज कुमार ने कहा कि घाट पर आने वाले कांवड़ियों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। घाट पर नाविक व नांव की समुचित व्यवस्था हो। वही घाट पर लाईट व जनरेटर लगा कर प्रकाश की व्यवस्था करें। दोनों तरफ गहरे पानी में कांवड़ियों को ना जाने दिया जाऐ , मजबूत बेरीकेडिंग कराई जाऐ। वही वांचटावर पर पुलिस कर्मी तैनात रहे। एसएसपी डाॅ ब्रजेश सिंह ने अधीनस्थो को सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने को कहा कि बदायूं से कछला घाट तक सिपाहियों की ड्यूटी लगाई जाऐ। घाट पर भी किसी अप्रिय घटना रोकने को सुरक्षाकर्मियों की समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि दो टीमें एनडीआरएफ की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने यातायात व्यवस्था सही रहे इसके लिए बदायूं से कछला तक हाईवे का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग को भी एलर्ट रहने को कहा। इस मौके पर सीओ शक्ति सिंह,कछला चेयरमैन जगदीश चन्द्र लोनिया, इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख शिशु पाल शाक्य, कछला चोकी इंचार्ज, हल्का लेखपाल ईओ अब्दुल शबूर डाॅ राजकुमार गंगवार,मोजूद रहे।

रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी

Don`t copy text!