मैंगो पार्टी मे मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने पंचायत भवन परिसर मे पौधारोपण कर वातावरण को हरा भरा बनाने का संदेश
बाराबंकी। पूर्व ब्लाक प्रमुख यासिर आराफत किदवाई उर्फ़ अरफू मियां की भयारा स्थित कोठी मे रविवार को आयोजित मैंगो पार्टी मे सर्वदलीय नेताओ एव सामाजिक कार्यकर्त्ताओ ने विभिन्न प्रजातियों के आम का स्वाद लिया। मैंगो पार्टी मे याकुती, बेनजीर, हुस्नआरा, चौसा, बंबइया, लखनौवा, आम्रपाली समेत कई किस्मों के आमों के जायकों का लोगो ने लुत्फ लिया तथा ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने पंचायत भवन परिसर मे पौधारोपण कर वातावरण को हरा भरा बनाने का संदेश दिया।
पूर्व ब्लाक प्रमुख यासिर अराफात किदवाई की कोठी मे रविवार को आयोजित मैंगो पार्टी मे पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप , पूर्व कैविनट मंत्री राकेश वर्मा, सांसद तनुज पुनिया, पूर्व सांसद पी एल पुनिया, विधायक सुरेश यादव, गौरव रावत, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहसिन किदवाई, अलीम किदवाई, मो0 अहमद शहंशाह , उमेर सिद्दीकी चैयरमैन अदनान चौधरी, रेहान कामिल, सरताज चौधरी सहित भारी संख्या मे लोगो ने आम का जयका लिया।
( धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने किया वृक्षारोपण )
धर्मगुरु ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगीमहली ने पंचायत भवन भयारा के परिसर मे पौधारोपण करते हुए वातावरण को स्वच्छ एव हरा भरा बनाने मे सबके सहयोग की अपील की। इस मौक़े पर पूर्व कैविनट मंत्री राकेश वर्मा, सांसद तनुज पुनिया, विधायक सुरेश यादव, गौरव रावत पूर्व प्रमुख यासिर अराफात किदवई, प्रदेश सचिव सरताज चौधरी ,प्रदेश सचिव डॉक्टर विकास यादव,पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा ,प्रदेश सचिव हाफिज भारती,जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान संजय, विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद उबेद शानू, ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रधान शरीफ कुरैशी, कामिल अली, कय्यूम प्रधान, वैश्य महासभा के अध्यक्ष दिनेश वैश्य , अप प्रभागीय वन अधिकारी वरुण प्रताप सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी अवनीश द्विवेदी, वन दरोगा दीपक कुमारसमेत आदि लोग उपस्थित रहे।