राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी पर भूमाफियाओं की पैनी नजर

बाराबंकी नगर कोतवाली क्षेत्र के गदिया में स्थित भूमि के गाटा संख्या 2872 के दस्तावेजों में हेरा फेरी कर जमीन हथियाना का बाराबंकी के सरिया कंपनी मालिक मनजीत सिंह पर लगा गंभीर आरोप
सतनाम राष्ट्रीय गौरक्षा संघ की उपाध्यक्ष नमिता गोयल ने बाराबंकी जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में
आरोप लगाते हुए कहा कि गदिया तहसील नवाबगंज स्थित गाटा संख्या 2872 रकबा 0.25 हेक्टर जो कि वर्तमान में खतौनी में मनजीत पुत्र सुखदेव निवासी लाजपत नगर बाराबंकी के नाम है उक्त खतौनी गाटा संख्या फसली वर्ष 14 18- 1422 में प्रसाद पुत्र गजोधर व अन्य सहखातेदारों के नाम है उक्त गाटा संख्या में प्रसाद पुत्र गजोधर का रकबा उनके भाई से गलत तरीके से मनजीत सिंह को बेच दी थी जिससे मनजीत सिंह ने गलत तरीके से अपने नाम करवा ली जिसमें अन्य कई और सह खातेदारों के नाम भी दर्ज है जिसको मनजीत सिंह ने गलत तरीके से अपने कर लिया गजोधर का हिस्सा 106.4 हेक्टेयर अधिक कर लिया
दस्तावेजों में धांधली कर कराए गए बैनामे की दाखिल खारिज स्थगित करवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है और उक्त भूमि के रकबे को बचाने की मांग की है

Don`t copy text!