…..एक-एक वोट का कर्ज उतारने का काम करेंगे नवनिर्वाचित सांसद तनुज पुनिया,

बाराबंकी जिले का चौमुखी विकास करके आपके एक-एक वोट का कर्ज उतारने का काम करेंगे नवनिर्वाचित सांसद तनुज पुनिया,
उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने शहर के हजाराबाग मोहल्ले में विश्वकर्मा सभा की जिला अध्यक्ष श्रीमती राजवती विश्वकर्मा एवं मोहल्ले वासियों द्वारा नवनिर्वाचित सांसद तनुज पुनिया के स्वागत सम्मान समारोह में बताओ और मुख्य अतिथि उपस्थित हो मोहल्ले वासियों का आभार व्यक्त करते हुए व्यक्त किये।
श्री गोप ने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है नवनिर्वाचित सांसद तनुज पुनिया जी के कार्यकाल में बाराबंकी जिले का चौमुखी विकास होगा यह अपने कार्य व्यवहार से विकास की एक नई लकीर खींचने का काम करेंगे।
मोहल्ले वासियों को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि आप सबने जो प्यार और समर्थन मुझे दिया है उसी का परिणाम है कि मैं आज आपके बीच में सांसद के रूप में उपस्थित हूं मैं आपको पूरा विश्वास दिलाता हूं कि जिले के सभी जरूरतो को पूरा करना ही मेरा सर्वप्रथम लक्ष्य होगा आपकी आकांक्षाओं पर सत्य प्रतिशत खरा उतारने के लिए दिन-रात प्रयासरत रहूंगा आपकी हर समस्या के समाधान के लिए आपके बीच में हर वक्त मौजूद रहूंग यह मैं आपको वचन देता हूं।
इसके पूर्व कार्यक्रम संयोजक श्रीमती राजवंती विश्वकर्मा एवं मोहल्ले वासियों ने नवनिर्वाचित सांसद तनुज पुनिया पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती शीला सिंह वर्मा पूर्व विधायक रामगोपाल रावत पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा को फूल माला गुलदस्ता भेटकर स्वागत किया।
स्वागत सम्मान समारोह में मुख्य रूप से राजेंद्र वर्मा पप्पू, पवन वर्मा, सुफियान अलकाजी, रामानंद विश्वकर्मा, सुधीष जैन, अरुण कुमार यादव, रामशंकर विश्वकर्मा, अशोक शुक्ला, जितेंद्र वर्मा, आलोक कुमार शुक्ला, इमरान अहमद, डी.एन विश्वकर्मा, कमल भल्ला आदि तमाम प्रमुख लोगों के साथ मोहल्ले वासीं मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Don`t copy text!