बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय हर्रायपुर का निरीक्षण किया

मुकीम अहमद अंसारी

बिसौली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने कंपोजिट विद्यालय हर्रायपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के उत्कृष्ट छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया।

निरीक्षण के दौरान बीएसए ने विद्यालय के कक्षा एक व 2 के बच्चों की निपुणता को परखा छोटे – छोटे बच्चों ने फटाफट जवाब भी दिया। उसके बाद बीएसए विद्यालय के प्रेजेंटेशन रूम में गए जहां छात्र सचिन, अनुज, रमेश, नितिन, अनामिका, संदीप एवं सुमित के मॉडल को बारीकी से देखा तथा बच्चों से बातचीत की। बीएसए ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह विद्यालय पूरे जनपद के लिए एक मिसाल के रूप है। गांव वालों को भी में धन्यवाद देता हूं जो इतनी अच्छी तरह से इस विद्यालय की देखभाल कर रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुंवरसेन ने बीएसए का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने विद्यालय विकास से भी परिचित कराया। बीएसए ने उत्कृष्ट छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया। साथ ही स्वीप में उत्कृष्ट कार्य करने पर विद्यालय के स्टाफ को भी सम्मानित किया। इस दौरान समग्र शिक्षा अभियान बदायूं से राकेश यादव, एआरपी प्रभाकर सक्सेना, सर्वेश कुमार, लेखराज, संध्या मौर्य, क्वालिटी कोऑर्डिनेटर अताउर्रहमान, सहायक अध्यापक उमेश चंद्र, चित्रा, हिमानी वार्ष्णेय के साथ सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी

Don`t copy text!