पौधरोपण के उपरांत पौधे की देखभाल करना अनिवार्य

नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

राम सनेही घाट बाराबंकी।एक पेड़ मां के नाम को समर्पित करते हुए अमृत विचार अखबार की तरफ से नगर पंचायत राम सनेही घाट जेबीएस संस्थान मालिनपुर मे मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सतीश शर्मा द्वारा आम पेड़ छायादार फलदार पौधे का रोपण किया । पौधे रोपण साथ ही रोपे गए पौधे की सुरक्षा तथा पर्यावरण सुरक्षा के लिए शपथ भी ली गई।
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम मे देशवासियों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण करने का आह्वाहन किया था। इस पौधरोपण में संस्थान की उपजिलाधिकारी राम आसरे वर्मा एसडीएम रामसनेहीघाट,पूनम सिंह प्रबंधक जेबीएस, क्षेत्राधिकारी जटा शंकर मिश्र सीओ, सुधाकर पाण्डेय नायब तहसीलदार, डॉ. रईस खान नोडल अधिकारी रामसनेहीघाट,ओ पी तिवारी कोतवाली प्रभारी ,संतोष कुमार मिश्रा रेंजर, डॉ. विनय मिश्र बीडीओ,
धीरज सिंह ईओ,ऋषभ शर्मा वन बीटप्रभारी,राकेश सिंह मुन्ना जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद,पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, पूर्वब्लॉक प्रमुख दिनेश सिंह,बलराम शुक्ला, प्रेस कार्यालय राम सनेही घाट अध्यक्ष दिनेश तिवारी,राम किशोर वर्मा,आकाश सिंह,व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सलूजा,राकेश वर्मा,कमलेश वर्मा,मायाराम यादव जिलाध्यक्ष किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट, डीएनएस त्यागी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम सेवा समिति,राम सुरेश तिवारी,अनुज वर्मा, अंजनी साहू,आदि।

नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!