संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर गाँवों की हो रही साफ सफाई का लिया जायजा..
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
मसौली बाराबंकी। संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर गाँवों की हो रही साफ सफाई का जायजा सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकीराम ने लिया उन्होंने नाली सफाई के साथ ही एंटी लार्वा दवा के छिड़काव का निर्देश दिया ।
गुरुवार को ग्राम पंचायत बड़ागांव पहुंचे सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकीराम ने बड़ी मस्जिद के निकट हो रही नाली सफाई का जायजा लिया तथा नालियों को दवा छिड़काव का निर्देश दिया। एडीओ पंचायत ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गांवों मे साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। टोली बनाकर गांवों में सफाई कराई जा रही है। संचारी रोग मुक्त अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों में साफ सफाई का अभियान चलाकर सफाई कराई जा रही। साथ ही लोगों को इस जागरूक भी किया जा रहा है कि लोग अपने आसपास साफ सफाई का ध्यान रखें। नालियों से लेकर ऐसी सभी जगहों जहां पानी इकट्ठा हो सकता है। उन जगहों का विशेष ध्यान रखते हुए अनावश्यक रूप से जल जमाव न होने दें। गाड़ियों के टायर, पुराने कूलर आदि अनावश्यक वस्तुओं को जिनमें पानी इकट्ठा हो सकता है उन्हे घरों से हटा देना चाहिए।
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, पंचायत सचिव जैसराम मतीन अंसारी, पप्पू गौतम आदि लोग मौजूद रहे।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी