एसडीबी पब्लिक स्कूल में मानसून आने से प्रकृति सौंदर्य वृद्धि देखकर

मुकीम अहमद अंसारी

किंडर गार्डन से लेकर कक्षा 2 तक के छात्र-छात्राओं में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कराई गई

 

बिसौली। एसडीबी पब्लिक स्कूल में मानसून के आने से प्रकृति सौंदर्य में वृद्धि को देखकर एवं वर्षा ऋतु के कारण चारो ओर हरियाली को देखकर किंडर गार्डन से लेकर कक्षा -2 तक के छात्र -छात्राओं में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें नन्हे – मुन्ने बच्चों ने विभिन्न स्वरुप में आकर प्रतिभाग किया। बच्चे बहुत ही आकर्षक व सुंदर लग रहे थे। पृथ्वी, वृक्ष, इंद्रधनुष, आम, बैंगन, सूरजमुखी, बादल, नदी विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक वस्तुएँ बनकर आये बच्चों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय ने बच्चों को सदैव अपने आस पास गंदगी न फैलाने तथा वातावरण को हरा भरा व स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्या मीनू एल बत्रा ने बच्चों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। एक्टिविटी इंचार्ज शारदा बवेजा ने बच्चों को एक्टिविटी में भाग लेने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। जिसमें श्वेता, सिम्मी, सुंदरी, शालू, विनीता, अर्चना कृति, पूजा, रीता, दिव्या, रोमा इत्यादि का विशेष योगदान रहा।
छात्र -छत्राओं में अक्षत, मिष्ठी, कुलदीप, कार्तिक, इमरा, रिया, इंदु, विराज, अनुष्का, कनक आदि का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा।

रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी बदायूं

Don`t copy text!