मोबाइल पर कॉल तो होती है अटेंड परंतु जवाब नहीं मिलता
परिवार में मचा हड़कंप पिता ने कराई अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
बदायूं थाना कोतवाली के अंतर्गत मोहल्ला कबूलपुरा निकट काली कोठी से एक 15 वर्षीय युवक अपने घर से खाना खाकर निकाला था जो देर रात तक वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई परिजनों ने जब उसके मोबाइल पर संपर्क किया तो मोबाइल कॉल तो रिसीव हुई परंतु कोई जवाब नहीं मिला जिसके कारण परिवारजन परिजन बेहद परेशान होते हैं उन्होंने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पुत्र के साथ किसी बड़े हादसे की भी आशंका व्यक्त करते हुए अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में कबूल पुरा निकट काली कोठी निवासी अकरम खान पुत्र शेर अली ने थाना कोतवाली पुलिस को बताया कि उसका 15 वर्षीय पुत्र फैजान दोपहर में खाना खाकर घर से बाहर गया था जो जब देर रात तक वापस नहीं लौटा तब उसके मोबाइल संख्या 70 178295 96 पर जब कॉल की गई तो कॉल रिसीव करने वाले ने कॉल तो रिसीव की पर उसे होल्ड कर दिया ऐसा कई बार हुआ जिसके कारण परिजनों में घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक फैजान के साथ किसी बड़े हादसे की आशंका व्यक्त करते हुए धारा 137(2) मैं अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है युवक के लापता होने से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*