संयुक्त पासी परिवार के बैनर तले हुई बैठक में समाज की एकजुटता पर दिया गया बल l

नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी,रविवार को विकास खण्ड हरख की ग्राम पंचायत गाल्हामऊ के अंबेडकर पार्क में अखिल भारतीय पासी महासभा पासी उत्थान समिति के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक कुमार रावत द्वारा आयोजित बैठक में समाज की एकजुटता पर बल दिया गया पासी समाज के लोगों ने सर्वप्रथम भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर बैठक में उपस्थित पासी समाज के लोगों से शिक्षित बनने संगठित होने व रोज़गार करने पर बल दिया गया जिसका सभी लोगों ने समर्थन किया इस अवसर पर विशेष रूप से संयुक्त पासी परिवार के अध्यक्ष सूरज पाल रावत,चन्द्र प्रकाश राजवंशी,संतोष रावत, एडवोकेट संजय कुमार,एडवोकेट दिवाकांत,राम शंकर रावत,रामे रावत,राम लखन पासी,प्रदीप रावत,रामदास रावत,उत्तम कुमार रावत,कैसरबक्श, राकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे l

नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!