खेत के निकट चकमार्ग पर अवैध रूप से हो रहे रेता खनन की शिकायत करने पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि ने अपने गुर्गौ के साथ घर में घुसकर की मारपीट .तीन लोग घायल
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
पूर्व सांसद प्रतिनिधि सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
बदायूं। थाना कोतवाली उझानी के अंतर्गत ग्राम बुररा फरीदपुर में एक व्यक्ति के खेत के निकट चक मार्ग पर कुछ रेता खनन माफिया रेता खनन करते हैं जिसकी शिकायत पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से कर दी शिकायत की जानकारी मिलने पर पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप आवला प्रतिनिधि यदुनेश पुत्र पन्नालाल ने अपने परिजनों के साथ शिकायतकर्ता के घर पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया तथा पथराव भी किया जिसमें एक बालिका सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए पीड़ित ने पूर्व सांसद प्रतिनिधि सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में अजय पाल पुत्र बाबूराम ने बताया कि मेरा पुत्र सत्यवीर घर पर लेटा था की इसी बीच पूर्व सांसद प्रतिनिधि यदुनेश कई लोगों के साथ जबरन घर में घुसता जिनके हाथों में लाठी डंडे एवं नाजायज असलेह थे घुसने से पूर्व उपरोक्त हमलावरों ने जमकर घर पर पथराव किया बाद में घर में घुसे हमलावरों ने अखिलेश जितेंद्र एवं नातिन कुमारी अंजू को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तीनों घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी में चिकित्सीय परीक्षण किया गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं