जागरूकता किसी भी समाधान और समस्या को कम करने की दिशा में पहला कदम है।डा0 आर आहूजा

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी। जागरूकता किसी भी समाधान और समस्या को कम करने की दिशा में पहला कदम है। ओआरएस दिवस का उद्देश्य ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना है। ताकि कोई भी इस महत्वपूर्ण समाधान से वंचित न रहे और लाखों लोगों की जान बच सके।
उक्त बाते विश्व ओ आर एस दिवस के मौक़े पर आहूजा नर्सिंग होम मे आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बाल रोग विषयेज्ञ डा0 आर आहूजा एव डा0 रजत आहूजा ने कही उन्होंने कहा कि शरीर में पानी की मात्रा महत्वपूर्ण अंगों के समुचित कार्य और सामान्य स्वास्थ्य और फिटनेस को बनाए रखने के लिए आवश्यक है। बच्चों के मामले में यह गंभीर हो जाता है ओआरएस चीनी, नमक और पानी का एक घोल है, जो इलेक्ट्रोलाइट संतुलन को बहाल करके शरीर को फिर से हाइड्रेट करता है। ओआरएस सरकारी अस्पताल, मेडिकल स्टोर दुकानों पर उपलब्ध है। इसे फिल्टर्ड पानी का उपयोग करके घर पर तैयार किया जा सकता है। घर पर ओआरएस बनाते समय केवल एक ही सावधानी बरतने की जरूरत है कि पानी शुद्ध होना चाहिए, और चीनी और नमक की मात्रा अधिक नहीं होनी चाहिए तथा डब्लू एच ओ प्रमाणित ओ आर एस घोल का इस्तेमाल करना चाहिए तथा दस्त के दौरान बच्चो को पेप्सी, फ्रूटी, जूस, ग्लूकोज आदि नही देना चाहिए इससे दस्त और बढ़ सकते है।
इस मौक़े डा0 सुधीर कुमार वर्मा, क्लब अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन, सचिव डा0 विमल बैसवार, गिरीश अरोरा, कोषाध्यक्ष संजय निगम, अरविन्द गुटगुटिया, डा0 सुधीर वर्मा, डा0 राजेश मोहन, सम्पन् निगम, सरदार रविन्द सिंह, सुनील वर्मा, मनोज टंडन, राजेश अरोरा, मनोज जैन, कुसुम जैन, संगीता गुप्ता, जागेश अग्रवाल, आदि लोग मौजूद रहे।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!