एडीए ने 20 स्थानों पर की सीलिंग की कार्रवाई

शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी उत्तर प्रदेश

दिल्ली के राजेन्द्र नगर में पिछले दिनों हुए हादसे के बाद मंगलवार को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने 20 स्थानों पर कार्रवाई की । एडीए टीम ने बिल्डिंग की पार्किंग में अवैध रूप से संचालित गतिविधियों को सील कर दिया। एडीए वीसी के मुताबिक, प्रदीप सैनी निरंजन पुरी रोड पर बेसमेंट में दुकानें सील की गई । इसी प्रकार संतोष निरंजन पूरी रामघाट रोड पर बेसमेंट में दुकानों को सील किया। उधर नीलेश मित्तल जुडियो शॉपिंग कंपलेक्स विष्णुपुरी रामघाट रोड पर बेसमेंट में चल रहे अनंत आनंदम रेस्टोरेंट को सील कर दिया। जनकपुरी में बेसमेंट में एक्स रे, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई सेंटर आदि को सील किया गया। अनीता शर्मा सीताराम बालाजी मार्केट सराय दुबे स्थित बेसमेंट में कपड़े की दुकानें सील की गई । गोपालपुरी आगरा रोड पर बेसमेंट में स्टोर और किचन को सील किया। शैलेश अग्रवाल ( एसके केमिस्ट) लोधिपुरम कॉलोनी में बेसमेंट में एक्सिस बैंक का स्टोरेज सील कर दिया। बाइक शोरूम सराय हरनारायण आगरा रोड पर बेसमेंट में दो पहिया वाहनों की सर्विसिंग, लेबर केबिन आदि को सील कर दिया। संजीव गुप्ता दुर्गापुरी आगरा रोड पर बेसमेंट में बनी दुकानें सील कर दी । डॉक्टर तनमय शेखर रेणुका सिटी हॉस्पिटल और स्टोन सेंटर आगरा रोड पर बेसमेंट में मरीज के वार्ड रूम को सील कर दिया । उधर डॉक्टर नसीम एनसीए वेलफेयर सोसाइटी मुजम्मिल कंपलेक्स पान वाली कोठी के पास बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर को सील किया गया। फिरोज ऑक्सीजन फाउंडेशन शालीन विला के बराबर में मेडिकल रोड पर बेसमेंट में चल रही कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया। इसी प्रकार कुर्बान कुरैशी वे 3 प्लाजा नूर मंजिल के सामने बेसमेंट में चल रहे रेस्टोरेंट को सील कर दिया। रोमान ग्रेविटी कैफे आईटी प्लाजा अब्दुल्ला रोड पर बेसमेंट में चल रहे रेस्टोरेंट को सील कर दिया। यह कार्रवाई आगे भी चलती रही और एजुकेशन करियर प्लेनेट सूतमिल चौराहा नियर बायपास स्थित बेसमेंट में कंप्यूटर सेंटर को सील किया । रीडिंग जोन डिजिटल लाइब्रेरी रामनगर कॉलोनी सरसौल पर बेसमेंट में लाइब्रेरी को सील किया । स्पेसी विजन मिट्स, दुर्गापुरी आगरा रोड पर बेसमेंट में दुकान को सील कर दिया। सिगमा कोचिंग सेंटर गुरु रामदास नगर सरसोल पर बेसमेंट में संचालित लाइब्रेरी सेंटर को सील किया गया और गुड शेफर्ड स्कूल नियर सुरक्षा विहार जवाहर नगर कॉलोनी स्थित स्कूल के अंतर्गत बेसमेंट में दो क्लासेस का संचालन हो रहा था इनको भी एडीए की टीम के द्वारा सील कर दिया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में अतुल आनंद, मोहम्मद यासीन, दयाशंकर, प्रीति सागर, मनोज कुमार शर्मा, विश्वजीत सिंह, दीपाली भार्गव, वेद प्रकाश सिंह, श्यामवीर सिंह, आरके सिंह, अनिल कुमार सिंह, अशोक कुमार शर्मा के अलावा इलाका पुलिस आदि मौजूद रहे ।

शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी उत्तर प्रदेश

Don`t copy text!