अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले की जांच आयोग की रिपोर्ट विधानसभा में पेश, यूपी पुलिस को क्लीन चिट

समाचार एजेंसी न्युज एसएम न्युज24 टाइम्स सुपर फास्ट मिडिया के साथ उत्तर प्रदेश

लखनऊ । यूपी विधानसभा में गुरुवार को माफिया अतीक अहमद, अशरफ और अतीक के बेटे असद व उसके साथी गुलाम के एनकाउंटर मामले में गठित जांच आयोग की रिपोर्ट सदन में पेश की गयी। न्यायिक आयोग की रिपोर्ट में यूपी पुलिस को क्लीन चिट दी गई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पूर्व नियोजित नहीं थी। इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस की तरफ से कोई लापरवाही नहीं बरती गई, पुलिस के लिए घटना को टालना संभव नहीं था। गौरतलब है कि अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर रिटायर जज दिलीप बाबा साहेब भोसले की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय आयोग का गठन किया गया था। जिसमें झारखंड हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य जज जस्टिस वीरेंद्र सिंह, इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस अरविंद कुमार त्रिपाठी, पूर्व पुलिस महानिदेशक सुबेश कुमार सिंह और रिटायर जिला जज बृजेश कुमार सोनी को भी आयोग में सदस्य बनाया गया था। याद हो कि उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर अतीक और अशरफ की प्रयागराज के अस्पताल परिसर में 15 अप्रैल 2023 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के मौके से ही तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया था, इस हत्याकांड को लेकर पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। हाल ही में माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की फरार पत्नी जैनब फातिमा के आलीशान घर पर बुलडोजर कार्रवाई की गई थी। यह कार्रवाई वक्फ बोर्ड की संपत्ति हड़पने के मामले में हुई। वहीं प्रयागराज पुलिस ने गैंगस्टर अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को कैंटोनमेंट थाने में हिस्ट्रीशीटर के रूप में घोषित किया।

समाचार एजेंसी न्युज एसएम न्युज24 टाइम्स सुपर फास्ट मिडिया के साथ उत्तर प्रदेश

Don`t copy text!