अल हफीज एजुकेशन एकेडमी में हरियाली तीज के अवसर पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
सहसवान। अल हफीज एजुकेशनल एकेडमी में हरियाली तीज के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की बालिकाओं ने हिस्सा लिया। बच्चों ने एक दूसरे के मनमोहक व सुंदर डिजाइन की मेंहदी लगाई । बच्चों ने बढ़ चढ़कर बड़े हर्ष के साथ तीज का त्योहार मनाया व इस प्रतियोगिता में भाग लिया । इस प्रतियोगिता का आयोजन दो ग्रुप में किया गया जूनियर विंग कक्षा (6 -8) तथा
सीनियर वर्ग कक्षा (9-12) जिसमें जूनियर वर्ग से सिदरा प्रथम, छिबरा द्वितीय फरिहा तृतीय तथा सीनियर विंग से रियाज़ फातिमा प्रथम महक द्वितीय तथा गुलसबा तृतीय स्थान पर रहीं। अंत में विधालय के प्रधानाचार्य श्री मयंक सक्सेना ने कहा इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यालय में आयोजित होती रहनी चाहिए। इससे छात्र तथा छात्राओं का स्किल निखरता है । निर्णायक मंडल में मेहरुल निशा निशात फारूकी,अनम ,उमरा , ऐमन, तथा इस मौके पर खालिदा जिया, तैबा, शिखा, अरीना, आदि अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं