मंडी समिति में किसान उत्पादक संगठन “एफपीओ” द्वारा किसानों की मक्का उचित मूल्य पर खरीद कर उसको उचित मूल बिकवाया गया।

बिसौली। मंडी समिति में किसान उत्पादक संगठन “एफपीओ” द्वारा किसानों की मक्का उचित मूल्य पर खरीद कर उसको उचित मूल पर बिकवाया गया। तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बुधवार को श्री शुक्ला ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि एफपीओ गठन और बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रीन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा सदस्यों को अपनी उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा किसान उत्पादक संगठनों “एफपीओ” का गठन और संवर्धन के तहत भारत सरकार कमजोर वर्गों और महिला किसानों सहित छोटे, सीमांत और भूमिहीन किराएदार किसानों को जीवंत और स्थिर आय उन्मुख खेती के विकास हेतु एफपीओ बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने एफपीओ को प्रोत्साहित कर हर संभव मदर करने का आश्वासन दिया। इस दौरान एफपीओ के डायरेक्टर नरेश शर्मा, एफपीओ स्टाफ कौशल, वीर सिंह तथा बेसिक्स संस्था से आशीष तिवारी उपस्थित रहे।

 

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!