पर्यावरण एवं जल संरक्षण अभियान के तहत होमगार्ड विभाग के डिवीजनल कमांडेंट के नेतृत्व में वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया
बिसौली। पर्यावरण एवं जल संरक्षण अभियान के तहत होमगार्ड विभाग के डिवीजनल कमांडेंट प्रमोद कुमार पाल के नेतृव में वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। परिसर में होमगार्ड अधिकारियों व कर्मचारियों ने विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिवीजनल कमांडेंट प्रमोद कुमार पाल ने कहा वृक्ष हर दशा में हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा ही नहीं बल्कि जीवनदायिनी हो चुका है। उन्होंने कहा पर्यावरण संरक्षित करना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा धरा को हरा – भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है। जिला कमांडेंट रमाकांत पाठक ने कहा पेड़ पौधे जीवन के अभिन्न अंग हैं। पर्यावरण के बगैर जीवन सुरक्षित नहीं है। इस दौरान चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह, अनिल कुमार अक्कू, बीओ मुनीर खान, बीओ वेद प्रकाश, कंपनी कमांडर नरेश चंद्र शर्मा, सहायक कंपनी कमांडर राजीव कुमार, पीसी नेमचंद्र, पीसी देवेंद्र कुमार, पीसी बबलू शर्मा, अवनीश कुमार पीसी महिपाल सिंह, खुशीराम, पवन कुमार, कमल बाबू, मौ. रफी अब्बासी, अशोकपाल, सत्यवीर, हरीश कुमार, राकेश बाबू, भोले नाथ भारती, शफी मौ.,भानुपाल, अरविन्द कुमार, राम बहादुर, अजय पाल, किशनवीर, नेत्रपाल, गोपाल राम, रतन सिंह, जय पाल आदि होमगार्ड उपस्थित रहे।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं