काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अवसर पर छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीतों के साथ रैली निकाली

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

सहसवान। पन्नालाल नगर पालिका इंटर कॉलेज में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह शुभारंभ के अवसर पर उप जिलाधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभा किया गया ।पोस्टर प्रतियोगिता में दीक्षा वर्मा प्रथम, अलीशा द्वितीय तथा लक्ष्मी सागर का तृतीय स्थान रहा। देशभक्ति गीत में नील मुअज्जम प्रथम, खुशी द्वितीय तथा मुर्सलीन का तृतीय स्थान रहा ।भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में मदीहा नकवी प्रथम, रहमत बी द्वितीय तथा अलीशा का तृतीय स्थान रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभात फेरी से हुआ ।जिसमें बच्चों ने देशभक्ति के नारों के साथ रैली निकाली ।कार्यक्रम के अंत में अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने काकोरी की घटना का विस्तृत वर्णन करते हुए ऐतिहासिक पक्ष रखा। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने क्रांतिकारियों के विचार को आगे बढ़ते हुए शारीरिक स्वास्थ्य एवं सड़क सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त किये। उप जिलाधिकारी ने काकोरी ट्रेन एक्शन की सार्थकता तथा अध्ययन -अध्यापन एवं बच्चों के कैरियर सुधारने की बात की । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुजीत सिंह ने समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किए।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!