काकोरी ट्रेन एक्शन की सौवीं वर्षगाँठ के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का आयोजन
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
फतेहपुर, बाराबंकी। फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “काकोरी ट्रेन एक्शन” की सौवीं वर्षगांठ के अन्तर्गत काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 सीमा सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव, राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में आजादी का अमृत महोत्सव प्रभारी, डॉ0 प्रार्थना सिंह द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए उसके कारणों और परिणामों पर छात्र-छात्राओं के समक्ष चर्चा परिचर्चा की गयी। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी, डॉ0 रवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रेषित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव में कार्यक्रम स्थल पर पढ़ने हेतु प्रेषित आलेख का स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं के समक्ष संगोष्ठी में वाचन कर किया गया, और शहीदों को नमन किया गया। डॉ0 जेबा खान, कार्यकम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय ने इस अवसर पर देश भक्ति गीत सस्वर गायन कर देश प्रतिप्राण न्यौछार करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, साथ ही संगोष्ठी में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा आजादी के नारों का उद्घोष कर संगोष्ठी कक्ष सहित महाविद्यालय परिसर को गुंजायमान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ0 संजीव कुमार अग्रवाल, डॉ0 मुन्तजिर कायम, डॉ0 दाऊद अहमद, डॉ0 सलिल तिवारी सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थिति रहे।
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी