बिजली विभाग की ओर से लगातार चलाए जा रहे चेकिंग अभियान से क्षेत्र में खलबली
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी। बिजली विभाग की ओर से लगातार चलाए जा रहे चेकिंग अभियान से क्षेत्र में खलबली मची हुई है। बिजली चोरी पकड़ने के लिए विभाग की ओर से सुबह-सुबह छापेमारी की जा रही है। इसे मॉर्निंग रेड का नाम दिया गया है।
अभियान के तहत बाराबंकी जिले के सिधौर अतरौली फीडर पर विभाग की टीम ने छापा मार अभियान चलाया इस चेकिंग में सात उपभोक्ता को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। यह उपभोक्ता अलग से कटिया डालकर मीटर बाईपास करके चोरी कर रहे थे। विभाग को पता चला था कि कुछ लोग रात में बिजली चोरी करते हैं। और सुबह कटिया हटा देते हैं इसी तरह की चोरी को पकड़ने के लिए मॉर्निंग रेड शुरू की गई। अब बिजली चोरी करने वाले कटिया हटाए इससे पहले ही बिजली विभाग की टीम पहुंच जाती है। इसी अभियान के तहत विजय बहादुर पुत्र मनोहर,भरथई, प्रेम लता पत्नी रमेश गढीराख मऊ,शिव कुमारी राम मिलन, गढीराखमऊ, उदल पुत्र दशरथ लाल कोरहापुरवा रसूलाबाद, अर्जुन पुत्र राम शंकर,कोरहापुरवा रसूलाबाद शिव लाल पुत्र अवसेरी,कोरहापुरवा रसूलाबाद,प्रकाश पुत्र शिवलाल,कोरहापुरवा रसूलाबाद को बिजली चोरी करते हुये पकड़ा गया। जिनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया एसडीओ संदीप सिंह ने बताया की आज 35 कनेक्शन चेक किये गए जिसमे 8 अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए 25 हजार राजस्व वसूली की गई।
इस अवसर पर जूनियर इंजीनियर मिर्जा परवेज हुसैन सूपर वाइजर वकार मेहदी पुल्ली, महाराज, सहित विभागीय टीम मौजूद रहीं।