बदायूं मेरठ राज्य मार्ग के मोहल्ला शहबाजपुर के नवनिर्मित 6 सड़का फब्बारा पार्क का पालिका अध्यक्ष बृहस्पतिवार को उद्घघाटन करेंगे

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान । बदायूं मेरठ राज्य मार्ग संख्या 18 के मध्य नगर सहसवान की सीमा क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला शहबाजपुर के 6 सडका मार्ग पर नगर पालिका परिषद द्वारा नगर की जनता को मनोरंजन के उद्देश्य से कराए गए फब्बारा पार्क का स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां उद्घाटन करते हुए नगर की जनता को समर्पित करेंगे।

ज्ञात रहे बदायूं मेरठ राज्य मार्ग संख्या 18 सहसवान नगर क्षेत्र की सीमा से होकर गुजरता है उपरोक्त मार्ग के मध्य पुलिस चौकी शहबाजपुर 6 सडका को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां द्वारा बोर्ड से प्रस्ताव करने के उपरांत फब्बारा पार्क का निर्माण कराया गया है इससे पूर्व इसी वर्ष गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उपरोक्त मार्ग पर पुलिस चौकी के निकट सहसवान सेल्फी प्वाइंट का भी उद्घाटन करते हुए सहसवान सेल्फी प्वाइंट जनता को समर्पित किया गया।

पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने बताया कि उपरोक्त मार्ग जो हाईवे मार्ग है इस मार्ग से 24 घंटे हजारों की तादाद में वाहनों का आवागमन होता है नगर सहसवान को आकर्षक रूप में देखने के लिए शहबाजपुर 6 सडका मार्ग पर एक पार्क बनाने का निर्णय लिया था वह  पार्क जनता को कैसे आकर्षित करें इसके लिए पार्क में फब्बारे लगाए गए हैं जो 24 घंटे चलकर जनता जनार्दन का मनमोहते रहेंगे।

श्री अली ने बताया की उपरोक्त 6 सड़का पर एक पार्क और बनाया गया है जिसमें 24 घंटे एलईडी लगाकर जनता को सरकार की जनहित की योजनाओं से रूबरू कराया जाता रहेगा।

 

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!