सीरिया का तेल चुराने के लिए कुर्दों को ट्रेनिंग दे रहे हैं अमरीकी सैनिक, आयल फ़ील्ड वाले इलाक़े में अमरीका ने बढ़ा दी है सैनिक उपस्थिति
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
इस समय सीरियाई प्रशासन अपनी पूरी ताक़त से कोरोना वायरस की महामारी को कंट्रोल करने में लगा हुआ है तो अमरीका और उसके घटक सीरियाई सरकार के ख़िलाफ़ साज़िशें रचने और फ़ुरात नदी के पूर्वी इलाक़ों में सीरिया के तेल के कुओं पर क़ब्ज़ा करने और इन कुओं से निकलने वाले तेल की स्मगलिंग की प्रक्रिया आसान बनाने की कोशिश में व्यस्त हैं।
पूर्वोत्तरी सीरिया के हसका इलाक़े से मिलने वाले समाचारों से पता चला है कि अमरीकी इंटैलीजेन्स एजेंसी सीआईए ने स्थानीय कुर्दों की भर्ती और ट्रेनिंग का एक सेंटर स्थापित कर लिया है। उन्हें 350 डालर माहवार पर तेल के कुओं की रक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है। उनका काम तेल के कुओं से स्मगलिंग का तेल पड़ोसी देशों में ले जाने वाले टैंकरों की रक्षा करना है।
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प कई बार अपने बयान में कह चुके हैं कि सीरिया के तेल और गैस के क़ुओं पर अमरीकी सैनिकों का क़ब्ज़ा होने से वह बहुत ख़ुश हैं। उनका कहना है कि हम तेल के कुओं से मिलने वाली दौलत को जंग में हालिस होने वाला माल समझते हैं और इससे मिलने वाली रक़म कुर्द फ़ोर्सेज़ को दी जाएगी।
इससे पहले इराक़ में अमरीकी जनरल पैट्रियस ने कुछ इराक़ी एजेंटी की भर्ती की थी जिनका उद्देश्य था अमरीकी सैनिकों के ख़िलाफ़ इराक़ में उठने वाली प्रतिरोध की लहर को तोड़ना। मगर यह एजेंट इराक़ियों के प्रतिरोध के सामने टिक नहीं पाए और उनमें से कुछ लीडरों को तो दिन दहाड़े मौत के घाट उतार दिया गया। तो जिस तरह इराक़ में एजेंटों को अमरीकियों ने एक अवधि के बाद अकेला छोड़ दिया और वह बुरी तरह मारे गए वही अंजाम सीरिया में भी भर्ती किए जा रहे एजेंटों का होने वाला है।
अमरीका ने जिन तत्वों को ट्रेनिंग दी है उनमें से दर्जनों ने कुछ ही दिन पहले अमरीकियों का साथ छोड़ दिया और सीरियाई सेना से आकर मिल गए। यह हमारे नज़रिए की एक दलील है और इस प्रकार की घटनाएं अब और भी बढ़ेंगी क्योंकि इराक़ में अमरीकियों को बाहर निकालने के लिए प्रतिरोध तेज़ हो रहा है।
फ़ुरात नदी के पूर्वी इलाक़ों में मौजूद तेल और गैस के भंडार हरहाल में सीरियाई सरकार के नियंत्रण में वापस जाएंगे। अमरीका इस इलाक़े से भागेगा जैसे वह करकूक में के-1 छावनी, बग़दाद के उत्तर में अलताजी छावनी, इसी तरह दूसरी छावनियों से भागने पर मजबूर हुआ। दुख की बात यह है कि कुर्द संगठन सीरिया का तेल चुराने की साज़िश में अमरीका का साथ दे रहे हैं और अतीत की घटनाओं से पाठ लेने के लिए तैयार नहीं हैं।
सीरियाई सेना और सीरियाई नेतृत्व ने साबित किया है कि वह बड़े संयम से काम करता है और अपने लक्ष्य हासिल करके रहता है वरना वह 80 प्रतिशत भागों को चरमपंथियों के नियंत्रण से कैसे आज़ाद कराता।
अबदुल बारी अतवान
अरब जगत के विख्यात लेखक व टीकाकार