युवा ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को बंदरों से बचाया, वन विभाग को सौंपा
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
घटना बाराबंकी जिले की हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पूरे तिवारी मजरे कोलहदा की है जहाँ एक युवा ने मिशाल कायम करते हुये राष्ट्रीय पक्षी मोर को जंगली जानवरों से बचाया! बृहस्पतिवार को लगभग 11 बजे युवा समाजसेवी अविनेंद्र तिवारी उर्फ मंटू ने देखा कि एक घायल पक्षी को बंदर बुरी तरीके से नोच रहे हैं और मरणासन्न स्थिति में पहुंचे मोर को बचाने का प्रयास किया और तुरंत लाठी डंडे से बंदरों के झुंड को भगाया और मोर को लेकर अपने घर आ गये, उसके बाद मोर की हालत बिगड़ती देख तुरंत पशु चिकित्सालय हैदरगढ़ पहुंचे और उसका इलाज कराया और तत्पश्चात मोर को वन विभाग के हवाले कर दिया! हैदरगढ़ वन क्षेत्राधिकारी राकेश तिवारी ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को बचाने के लिये अविनेंद्र की तारीफ की बताया कि मोर को इलाज के बाद स्वस्थ होते ही स्वतंत्र कर दिया जायेगा!
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी