जैदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,2 मादक पदार्थ तस्करो गिरफ्तार

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

जैदपुर  बाराबंकी। जैदपुर थाना प्रभारी को उस समय बड़ी सफलता मिली जब थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा 2 मादक पदार्थ तस्करो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5.1 किलोग्राम अवैध मारफीन (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 05 करोड़ 10 लाख रूपये) बरामद किया।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में मादक पदार्थ तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह के नेतृत्व मे वरिष्ठ उपनिरीक्षक अभिनन्दन पाण्डेय,उप निरीक्षक रनवीर सिंह, डेड कांस्टेबल गुफरान खान,जयनारायण यादव,अनुज कुमार सिंह,अखिलेश चौधरी की थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इन्टेलीजेन्स के आधार पर 2 मादक पदार्थ तस्कर/अभियुक्तो रामू वर्मा पुत्र स्व रक्षाराम निवासी बरसौली थाना जैदपुर व चन्द्रभान सिंह पुत्र जवाहर सिंह निवासी भूपतिनगर मजरे टेरा थाना जैदपुर को जहीरूद्दीन मोड़ से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तो के कब्जे से कुल 5 किलो 100 ग्राम अवैध मारफीन (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 5 करोड़ 10 लाख रूपये) बरामद किया गया।अभियुक्तो के विरुद्ध थाना जैदपुर पर मुअसं 315/2024 धारा 8/21सी/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।अभियुक्तो से पूछताछ में प्रकाश में आया कि उक्त बरामद मारफीन थाना मसौली निवासी इमरान का है जिनको अभियुक्तो द्वारा अपने अन्य साथी के साथ मिलकर ग्राहक तलाश कर बेचने का काम करते है और अवैध मारफीन बेचने से प्राप्त रूपयो का कुछ भाग कमीशन के रूप मे उनको मिलता है।टीमों का गठन कर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!