जेबीएस इंस्टीट्यूट मालिनपुर में मनाई गई हॉकी के जादूगर में मेजर ध्यानचंद की जयंती
अकील अहमद संवाददाता तहसील नवाबगंज जिला बाराबंकी
बाराबंकी । जे०बी०एस० संस्थान मालिनपुर रामसनेही घाट में हांकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती व “राष्ट्रिय खेल दिवस” के अवसर पर क्रीड़ा भारती अवध प्रान्त उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित बालीबाल प्रतियोगिता बालक/बालिका वर्ग, कबड्डी प्रतियोगिता, फुटबाल प्रतियोगिता आदि विभिन्न प्रकार के खेलो का माननीय सदस्य विधान परिषद अंगद कुमार सिंह के द्वारा शुभारंभ किया गया।
उन्होंने खेलों के प्रति विद्यार्थियों को सहर्ष हिस्सा लेने के लिए हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के संघर्ष पर आधारित प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए उपस्थित खिलाडियों प्रेरित किया तथा खेलों से होने वाले विभिन्न प्रकार के फायदे के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों का प्रोत्साहन करते हुए उन्होंने खेल जगत में अपनी रुचि दिखाने हेतु विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया! इस अवसर पर संस्थान में डायरेक्टर आकाश सिंह प्रशासनिक अधिकारी रामकिशोर वर्मा प्राचार्या नीरजा सिंह मंजीत कुमार कल्याण यादव लवकुश विश्वकर्मा मो. अतीक विमल कुमार अरविंद कुमार बबली सिंह अंशिका सिंह अस्मिता यादव तथा संस्थान के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे!
अकील अहमद संवाददाता तहसील नवाबगंज जिला बाराबंकी