उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रमीण सफ़ाई कर्मचारी संघ की ब्लाक इकाई के शनिवार को सम्पन हुए चुनाव
शमीम अंसारी बाराबंकी (ईएमएस)। 31 अगस्त। 2024
मसौली बाराबंकी। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रमीण सफ़ाई कर्मचारी संघ की ब्लाक इकाई के शनिवार को सम्पन हुए चुनाव में चंद्रलाल ने 11 मतों से जीत दर्ज की। निर्वाचन अधिकारी सुरजपाल ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियो को प्रमाण पत्र दिये।
संघ के जिलाध्यक्ष धर्मराज यादव ,मंत्री एव चुनाव प्रभारी राजू धानुक की मौजूदगी में शनिवार को मसौली ब्लाक सभागार में सम्पन हुए मतदान में 72 मतों में से 68 मत पड़े। प्रमोद कुमार एव श्यामू के संचालन मे हुए ब्लाक इकाई अध्यक्ष पद के लिए सम्पन हुए चुनाव में चंदलाल को 39 मत व निवर्तमान अध्यक्ष सचिन वाल्मीकि को 28 मत प्राप्त हुए तथा 1 मत अवैध घोषित किया गया। उपाध्यक्ष पद पर शिवा कुमार को 31 व विक्रम चौधरी को 36 मत प्राप्त हुए 1 मत अवैध निकला। विक्रम चौधरी ने 6 मत से जीत दर्ज की। संग़ठन मंत्री पद हुई मतगणना में कुर्बान को 38 मत व विपक्षी धर्मेंद्र को को 29 मत प्राप्त हुए एक मत अवैध घोषित किया गया।
ब्लाक मंत्री पद पर गुड्डू वाल्मीकि ने 45 मत प्राप्त कर विपक्षी धीरज वाल्मीकि को 21 मत पर ही सन्तोष करना पड़ा। 2 मत अवैध घोषित किये गये। कोषाध्यक्ष पद पर अरविन्द कुमार को 38 मत व अनिल कुमार को 27 मत मिले 3 मत अवैध हुए। आडीटर पद पर हनुमान ने राजाराम को 11 मतों से पराजित किया। 3 मत अवैध निकले। प्रचार मंत्री पद पर हुए चुनाव मे जियाउद्दीन को 41 मत व विपक्षी लवकुश वर्मा को 24 मत प्राप्त हुए 3 मत अवैध निकले।
मतगणना के बाद निर्वाचन अधिकारी सुरजपाल सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार एव श्यामू ने विजय प्रमाण पत्र दिये। संघ के जिलाध्यक्ष धर्मराज यादव एव जिला मंत्री राजू धानुक ने निर्वाचित प्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार, जिला कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, सहित ब्लाक के समस्त सफ़ाई कर्मचारी मौजूद रहे।
शमीम अंसारी बाराबंकी (ईएमएस)। 31 अगस्त। 2024